हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता।जिला महानगर कांग्रेस कमेटी और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ ने गुरुवार को अपर रोड पर शहीद पार्क में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को साम्राज्यवादी ताकतों से स्वतंत्रता दिलाई, जबकि शास्त्री जी का जीवन सादगी और नैतिकता का प्रतीक है। पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान और वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा, महानगर अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि गांधी और शास्त्री का जीवन हमें सत्य, अहिंसा और नैतिकता को अपनाने की प्रेरणा देता है। राजन कौशिक और मुकेश त्यागी ने कहा कि दोनों नेताओं ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

हिंद...