कटिहार, अक्टूबर 4 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की उपस्थिति में प्रभात फेरी और साइकिल रैली का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिलेवासियों में मतदाता जागरूकता फैलाना था। इस मौके पर लोगों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भूमिका से अवगत कराया गया। सुबह गांधी जयंती के अवसर पर रैली का आगाज हुआ, जिसमें डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। प्रभात फेरी में उपस्थित प्रतिभागियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन और तख्तियां लेकर जनता को मतदान की अपील की। वहीं साइकिल रैल...