सिमडेगा, अक्टूबर 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गांधी की जयंती के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडल कारा परिसर में जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं तथा न्यायिक प्रक्रिया की सुगमता के विषय में जानकारी प्रदान दी गई। शिविर के दौरान मुख्य लीगल एड डिफेंस काउंसिल प्रभात कुमार श्रीवास्तव द्वारा बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकार,विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया तथा न्यायपालिका द्वारा प्रदत्त कानूनी संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा टीम द्वारा सभी बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...