देहरादून, अक्टूबर 2 -- पौड़ी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विकास भवन सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने स्वतंत्रता संग्राम के समय थे। उन्होंने कहा कि आज जब समाज अनेक चुनौतियों से गुजर रहा है, तब गांधी जी का स्वदेशी, सत्यनिष्ठा, आत्मनिर्भरता, स्वच्छता, सादगी और अहिंसा का मार्ग समाज को एक नई दिशा दे सकता है। गांधी जी के सिद्धांतों को हम अपने घर से शुरू कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को आत्मनिर्भरता और अनुशासन की राह दिखायी। कहा उनका दिया हुआ जय जवान, जय किसान का नारा आज भी प्रत्येक भारतीय को प्रेरित करता है। ...