एटा, अक्टूबर 2 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को मेडिकल कालेज की चिकित्सा विंग स्थित सीएमएस कार्यालय में जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. बलवीर सिंह, सीएमएस डा. एस चंद्रा ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। गुरुवार को मेडिकल कालेज प्राचार्य ने इमरजेंसी के पीछे खाली पड़ी जगह में व्याप्त गंदगी, उठने वाली बदबू को लेकर आपत्ति जताई, जिस पर उनको बताया कि यहां पर बाजार से आने वाले व्यापारी, दुकानदार, बाहरी लोग आकर टॉयलेट करते हैं। बार-बार मना करने के बाद भी वह लोग नहीं मान रहे हैं। जिस पर प्राचार्य ने ड्यूटी पर मौजूद गार्ड को निर्देश दिए कि इमरजेंसी के पीछे खाली जगह में बाहरी लोगों को प्रवेश न करने दें। इमरजेंसी के पीछे ऑक्सीजन प्लांट, डायलेसिस यूनिट के आसपास मौजूद ...