लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने गांधी जयंती दो अक्तूबर को दोनों विभागों की योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इस अवसर पर पहली बार विद्यार्थियों को समय से पहले छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं पर साल भर कार्यक्रम किए जाएं। मंत्री ने कहा कि छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति, कंप्यूटर प्रशिक्षण और शादी अनुदान का लाभ दो अक्तूबर तक ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को मिले इसके लिए जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों और जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित किया जाए। शादी अनुदान योजनाओं के आवेदनों पर जल्द फैसला लिया जाए। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने रोजगार मेले आयोजित करवाने...