मऊ, सितम्बर 23 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में दो अक्तूबर को गांधी जयंती मनाए जाने की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के दिन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रार्थनासभा के बाद वाद-विवाद, सेमिनार एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही संविधान के उपबंधों, संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्य, संविधान में किए गए नवीन संशोधनों आदि के संबंध में क्विज का आयोजन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के दिन जनपद में जीवित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र के मलिन बस्तियों एवं ग...