साहिबगंज, सितम्बर 22 -- साहिबगंज। गांधी जयंती पर लोकहित की ओर से आयोजित होने वाले क्विज, देशभक्ति गीत आदि के लिए टीम का चयन रविवार को किया गया। स्थानीय राजस्थान उच्च विद्यालय में आयोजित चयन प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को चयनित किया गया। कॉलेज क्विज प्रतियोगिता के लिए पांच टीम का चयन किया गया। इसमें शिवम कुमार केसरी एवं ग्रुप साहिबगंज महाविद्यालय , राजस्थान इंटर विद्यालय के सत्यम यादव एवं ग्रुप, राजस्थान इंटर विद्यालय के मयंक शाह एवं ग्रुप , साहिबगंज महाविद्यालय के खुशी लाल पंडित एवं ग्रुप, राजस्थान इंटर विद्यालय की निशा कुमारी एवं ग्रुप का चयन मुख्य प्रतियोगिता के लिए किया गया है । इसमें मॉडल कॉलेज राजमहल ने अजय सोनी के नेतृत्व में पहली बार भाग लिया । क्विज मास्टर कल्याण श्रीवास्तव, डॉ रणजीत कुमार सिंह , राम सुरेश यादव, मयंक गुप्ता ...