अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सत्य, अहिंसा, करुणा और समावेशी राष्ट्रवाद जैसे गांधीवादी आदर्शों की आज की परिस्थितियों में प्रासंगिकता पर बल दिया गया। मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सांस्कृतिक सभागार में राष्ट्रपिता को नमन कर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। एएमयू कुलपति प्रो. नइमा खातून ने महात्मा गांधी को दूरदर्शी नैतिक नेता बताया, जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय की अलख जगाई। उन्होंने कहा कि गांधी एक निडर सत्याग्रही और सादगीपूर्ण तपस्वी थे, जिनका जीवन अनुशासन, सहानुभूति और नैतिक दृढ़ता का उदाहरण है। कुलपति ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया पर्यावरणीय संकट, आर्थिक असमानता और विभाजनकारी राजनीति जैसी ...