नई दिल्ली, मई 29 -- पनामा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शशि थरूर ने पाकिस्तान को फिर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी हमले का जवाब दिया जाएगा और अब देश 'दूसरा गाल आगे' नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें यह भी सिखाया है कि हमें हमेशा अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए। उन्होंने रिपब्लिक ऑफ पनामा के राष्ट्रपति होसे रौल मुलीनो से मुलाकात की। थरूर ने कहा, 'उन्होंने (महात्मा गांधी) ने आजादी के संघर्ष में अपने बहादुर नेतृत्व में यह भी सिखाया है कि हमें हमेशा अपने अधिकारों के लिए भी खड़ा होना चाहिए। हमें हमेशा उन मूल्यों के लिए खड़े होना चाहिए, जिनपर हम भरोसा करते हैं। हमें बगैर किसी डर के जीना चाहिए। डर से आजादी ही वही चीज है, जिसके लिए हमें उन दुष्टों के हमले के खिलाफ लड़ना है, जिन्हें दुनिया आतंकवादी कहती है। जो...