मऊ, अक्टूबर 3 -- मऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले में गुरुवार को धूमधाम के साथ मनायी गयी। सभी सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कलक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में गांधी और शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताये मार्गों पर चलने की जरूरत है। सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के कृत्यों को हमे सीखने की जरूरत है। कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर किसी अधिकारी एवं कर्मचारियों के सम्मुख आता है वह अधिकारी एवं कर्मचारी उसकी समस्याओं क...