गांधीनगर, नवम्बर 15 -- गुजरात के गांधीनगर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां दो दिन से लापता नाबालिग बच्ची का शव बोरे में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए चार लोगों में से एक ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी (36) पीड़ित बच्ची का पड़ोसी है। मिली जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर को जब बच्ची के माता-पिता काम पर गए थे और घर पर उसका भाई और बहन ही मौजूद थे। शाम को लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी लापता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।खोज में लगे 80 पुलिस और होमगार्ड बच्ची के लापता होने के बाद उसकी तलाश में करीब 40 पुलिसकर्मी और होमगार्ड पहले ही लगा दिए गए थे। रात में अतिरिक्त 40 जवानों को लगाया गया। ...