धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गांधीनगर के सब्जी बागान माड़ी गोदाम में नशे के कारोबार के खिलाफ रविवार को मोहल्ले वालों में काफी आक्रोश दिखा। मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर यहां शराब, गांजा और चरस की तस्करी के खिलाफ हल्ला बोला। लोगों ने प्रदर्शन करते हुए अवैध रूप से नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। मामले की जानकारी पाकर धनसार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। स्थानीय लोगों ने वहां रहने वाली शुभावती देवी और उनके दो बेटों पर घर से शराब, गांजा और चरस बेचने का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में धनसार थाना में लिखित शिकायत भी की। लोगों ने आरोप लगाया कि शुभावती देवी की घर पर 10 वर्षों से महुआ शराब की बिक्री हो रही है। आरोपी तीन महीने से अपने घर से गांजा और चरस भी बेच रहे हैं।...