अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 156वीं गांधी जयंती पर कमिश्नरी एवं कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। दोनों महापुरुषों के चित्र का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कमिश्नर संगीता सिंह ने गांधी एवं शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दोनों महान विभूतियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का मूल मंत्र अहिंसा था, जिसके बल पर उन्होंने आज़ादी की लड़ाई जीती। दशहरे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। शास्त्रीजी के जीवन को प्रेरणादायी बताते हुए कमिश्नर ने कहा कि उनका दिया नारा जय जवान, जय किसान आज भी पूरी तरह सार्थक है। उन्होंने कहा कि सशक्...