सहारनपुर, अक्टूबर 5 -- गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को गांधी पार्क स्थित प्रभु जी की रसोई में सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि कोई भी व्यक्ति महात्मा गांधी के पक्ष या विपक्ष में हो सकता है, लेकिन उनके प्रभाव से कोई दूर नहीं रह सकता। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से गांधी दर्शन को सकारात्मक रूप से अपनाने एवं आत्मबल को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के साधारण जीवन और उनके 'जय जवान जय किसान नारे की अहमियत को दोहराया। मंडलायुक्त ने कहा कि हरित क्रांति तथा आज के निर्यातयोग्य कृषि उत्पाद...