गिरडीह, जून 3 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय पुलिस ने रविवार मध्य रात्रि गांडेय थाना परिसर के सामने तीन पिकअप वैन में लोड कर ले जा रहे 16 गोवंश को जब्त कर लिया। पुलिस सभी गोवंश और तीनों वाहनों को जब्त करके गांडेय थाना ले आई है। पुलिस के द्वारा जब्त किए गए पशुओं में 14 भैंस और 2 गाय है। जिसमें कुछ भैंस दुधारु और गर्भवती हैं। बता दें कि यह सभी भैंस बिहार के छपरा से पश्चिम बंगाल के आसनसोल के खटाल ले जाया जा रहा था। पुलिस तीनों पिकअप वैन को जब्त करके थाना ले आई है। गांडेय पुलिस की सूचना पर गांडेय पशुपालन विभाग के डा सुनील तिवारी ने सभी पशुओं की जांच की। बता दें कि गांडेय पुलिस रविवार रात्रि गश्ती कर रही थी। इस क्रम में तीन पिकअप वैन तेजी से गुजर रही थी। पुलिस ने तीनों पिकअप वैन जांच के लिए रोकी। पुलिस तीनों वाहनों को जांच के गांडेय थाना ले आई। ...