बेगुसराय, जुलाई 14 -- बरौनी। फुलवड़िया थाना पुलिस ने रविवार को लगभग साढ़े चार किलो गांजा व एक बाइक के साथ आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए आरोपितों की पहचान बेगूसराय जिले के असुरारी निवासी ललन दास, नयागांव निवासी चंदन झा, राजेश कुमार, नावकोठी निवासी मनोज साह, विकास कुमार, गणेश कुमार, रामचेन सिंह व संजीव कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...