प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- पट्टी थाना प्रभारी पट्टी आनन्द पाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सचिन यादव के साथ अन्य सहयोगियों ने मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत पट्टी चांदा रोड नहर पटरी के पास से संतोष सिंह पुत्र नरसिंह बहादुर निवासी ग्राम बीबीपुर व अंजू सिंह पत्नी संतोष सिंह निवासी ग्राम बीबीपुर के कब्जे से कुल एक किलो 570 ग्राम गांजा व गांजा बिक्री का 650 रुपये नगद के साथ दबोचा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। दबोचे गए आरोपित के ऊपर पूर्व में भी पांच मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के एवं एक विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...