आरा, जनवरी 16 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया पुलिस ने बेलवनिया बाजार से गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बेलवनिया गांव निवासी राजू साह के पुत्र सोनू साह और शिवप्रसन यादव के पुत्र संतोष यादव शामिल है। प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर बेलवनिया में मादक पदार्थ बेच रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों तस्करों को 880 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...