जमशेदपुर, दिसम्बर 29 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेल पुलिस ने 28 दिसंबर की रात साढे 36 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। आरोपियों में मंजूर अली पश्चिमी चंपारण, विवेकानंद कुशीनगर उत्तर प्रदेश और अशोक गिरी बलिया उत्तर प्रदेश के निवासी शामिल हैं। इन्हें चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का इंतजार करने के दौरान पकड़ कर रविवार को रेल पुलिस के सुपुर्द किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...