गंगापार, नवम्बर 18 -- कोरांव /गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। सचित्र पुलिस टीम की ओर से सोमवार को थाना क्षेत्रांतर्गत रत्यौरा पेट्रोल पंप के बगल पान की दुकान के पास से एक किलो एक सौ पचास ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त शैलेश कुमार जायसवाल पुत्र नेब्बू लाल निवासी ग्राम कोसफरा थाना कोरांव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। मामले में पुलिस के मुताबिक पूछताछ पर अभियुक्त शैलेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मेरे पास से जो गांजा मिला है , उसको मैं 50-50 रुपये में ग्राहकों को बेचता हूं। बेचने से जो पैसा मिलता है उससे अपना खर्च चलाता हूं। मैं गांजा बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के ...