भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानिक सरकार घाट रोड स्थित गांगुली बाड़ी परिसर में रविवार को मां जगद्धात्री पूजा को लेकर पारंपरिक मेढ़ पूजा विधिवत संपन्न की। गांगुली परिवार के सदस्य उज्जवल कुमार गांगुली ने बताया कि पूजा विधि पंडित हेम चंद्र चक्रवर्ती द्वारा की गई। मेढ़ पूजा के बाद प्रतिमा निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया। जगद्धात्री पूजा 30 अक्टूबर अक्षय नवमी के दिन की मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूजा की परंपरा लगभग 262 वर्षों से चली आ रही है। इसका प्रारंभ पश्चिम बंगाल के हालिशहर में हुआ था, जिसे बाद में रामधन गांगुली द्वारा भागलपुर लाया गया और गांगुली बाड़ी में प्रतिष्ठित किया गया। उन्होंने बताया कि मां जगद्धात्री दरअसल माता दुर्गा का ही एक रूप हैं, इस पूजा में सप्तमी, अष्टमी और नवमी तीनों की पूजा एक ही दिन संपन्न ह...