नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- आईसीसी के पूर्व मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत पर अपनी ताकत के दम पर क्रिकेट से जुड़े फैसलों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। अब भारत के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने भी उनकी हां में हां मिलाया है। इस तरह विश्व क्रिकेट में बीसीसीआई के प्रभाव को लेकर छिड़ी बहस और तेज हो सकती है। सिडनी मॉर्निग हेराल्ड से बातचीत में ग्रेग चैपल ने दावा किया है कि 2005 में जब वह भारत के कोच थे तब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और आईसीसी के तत्कालीन चेयरमैन जगमोहन डालमिया ने सौरव गांगुली के निलंबन को कम करने की पेशकश की थी। चैपल ने कहा, 'डालमिया ने पेशकश की थी कि उनके (सौरव गांगुली) निलंबन को कम कर दिया जाए ताकि वह श्रीलंका दौरे पर जा सकें जब मेरा कार्यकाल शुरू हो रहा था।' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने आगे बताया, 'मैं...