बिजनौर, जनवरी 14 -- गांगन नदी पर मिर्जापुर जसमौरा में बनाए गए पुल का निर्माण आधा अधूरा होने तथा निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप न होने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया। उन्होंने मामले की शिकायत विधायक ओमकुमार से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुल निर्माण में तीन करोड़ से अधिक की लागत आई। बता दें विधायक ओमकुमार के प्रस्ताव पर शासन द्वारा कलाली से मिर्जापुर जमसौरा में बने रपटे के स्थान पर 15 मीटर के सेतु निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। जिस पर करीब 3 करोड 8 लाख 97 हज़ार का विभागीय तकनीकी मूल्यांकन किया गया। 22 नवंबर 2023 को पुल का निर्माण शुरू किया था। जो आज भी आधा अधूरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल के निर्माण में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है। इसके अलावा बनाई गई पुलिया भी आधी अधूरी है। साथ ही साथ नाले क...