सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने उन्हें याद किया। कहा कि वह गरीबों, शोषितों व वंचितों के मसीहा थे। जिला कार्यालय के साथ डुमरियागंज कस्बा स्थित सपा कार्यालय पर भी शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विधायक सैयदा खातून सहित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित नमन किया। बताए मार्गो पर चलने का सपाइयों ने संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि स्व मुलायम सिंह वह जमीनी नेता थे जो दूसरा नहीं हो सकता। उन्होंने सत्ता से दूर रह कर समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा करने का काम किया था। सत्ता में आए तो बगैर भेदभाव के हर वर्ग का कल्याण किया। उनके कार्यों को आज भी लोग याद करते रहते हैं। डुमरियागंज में ...