नई दिल्ली, जून 7 -- राजस्थान की राजनीति में लंबे समय से चली आ रही अशोक गहलोत और सचिन पायलट की खींचतान शनिवार को एक अहम पड़ाव पर पहुंची। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात कर उन्हें अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। यह मुलाकात सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि कांग्रेस के भीतर सियासी समीकरणों और नरेटिव को नए सिरे से गढ़ने वाली मानी जा रही है। विपक्ष में आने के बाद यह पहली बार है जब पायलट ने गहलोत से उनके घर जाकर मुलाकात की। यह वही गहलोत हैं, जिनसे 2020 के सियासी संकट के बाद से पायलट की दूरी लगातार बढ़ती रही। आरोप-प्रत्यारोप, नाराजगी और परोक्ष हमलों के दौर के बीच यह मुलाकात पार्टी के लिए बड़ा संकेत है। अशोक गहलोत ...