मैनपुरी, नवम्बर 19 -- नोएडा में सड़क हादसे में मृत युवकों के शव गांव पहुंचे तो परिजनों में कोहराम मच गया। एक मृतक के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को हो गया। वहीं दूसरे युवक का शव मंगलवार की रात गांव पहुंचा। बुधवार की सुबह गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक आईटीआई का डिप्लोमा करने के बाद सोमवार को पहले ही दिन कंपनी में नौकरी करने जा रहे थे तभी वह हादसे का शिकार हो गए। भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मनसुख निवासी 20 वर्षीय दीपक खटीक पुत्र राजेश खटीक अपने दोस्त 22 वर्षीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी अजय कुमार पुत्र रामौतार के साथ 15 नवंबर को नोएडा में प्राइवेट नौकरी करने गए थे। उन्होंने सूर्या लाइफ कंपनी में शनिवार को अपने कागजात जमा किए। सोमवार को सुबह नौ बजे बाइक से दोनों कंपनी जाने के लिए निकले। तभी दादरी क...