बगहा, सितम्बर 5 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज चीनी मिल के कामता फार्म पर शुक्रवार को कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गन्ना किसानों को अधिक गन्ना उत्पादन समेत सहफसल की बुवाई के तरीके बताए गए। मौके पर चीनी मिल के यूनिट हेड रवींद्र कुमार तिवारी , डेप्युटी यूनिट हेड राजीव कुमार त्यागी व केवीके के वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक रातुल कुमार आदि ने किसानों को प्रशिक्षित किया। उन्हें बताया गया कि गहरी जुताई से खेतों में नीचे बनी कड़ी परत टूट जाती है। इससे बरसात में अधिक पानी भरने वाले खेत जल्दी सुख जाते हैं। इन खेतों में खरपतवार कम होते हैं और गन्ने जल्दी नहीं गिरते हैं। साथ ही गन्ने की मोटाई अधिक होती है। गहरी जुताई से नमी काफी दिनों तक खेत में बनी रहती है। इससे कम सिंचाई में ही अधिक उत्पादन होगा। उन्होंने योजना के तहत कृषि यंत्रों एवं बी...