गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर गांव में वर्चस्व की लड़ाई में दो युवकों की बेरहमी से हत्या हो गई थी, जिसमें पुलिस की निष्क्रियता का मामला सामने आया है। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने शुक्रवार को गहमर कोतवाल दीनदयाल पाण्डेय को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, निवर्तमान गहमर कोतवाल रहे सैदपुर कोतवाल शैलेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है। एसपी डॉक्टर नीरज राजा ने बताया कि पूर्व में तैनात रहे शैलेश मिश्रा के कार्यकाल में भी गोली चलने की जानकारी मिली थी, जिस पर लापरवाही बरतने के कारण शैलेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं गहमर कोतवाल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। गहमर थाने का प्रभार प्रमोद कुमार सिंह को सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...