गाजीपुर, दिसम्बर 28 -- गाजीपुर गहमर कोतवाली क्षेत्र के रायसेनपुर में रविवार को पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गहमर क्षेत्र मके रायसेनपुर गांव में रविवार की सुबह कुछ लोगों ने एक पेड़ से लटकता हुआ शव देखा। कुछ ही देर में ग्रामीणों की वहां भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि शव पर चोट के निशान थे। इससे लगता है कि युवक को कहीं मारकर यहां पेड़ से लटका दिया गया है। जिससे लगे कि उसने फांसी लगा ली है। युवक कहां का रहने वाला है अभी इसकी जानकारी नहीं हो पायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...