मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। चुनाव आयोग मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के बहाने दलित, पिछड़े और अकलियत के मताधिकार को समाप्त करना चाह रहा है। लेकिन इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल यह होने नहीं देंगे। इसका विरोध करने के लिए जिले में नौ जुलाई को चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा। रविवार को संवाददाता सम्मेलन में एआईसीसी पर्यवेक्षक मिर्जा शाने आलम ने ये बात कही। तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय में आलम ने कहा कि गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल को चुनाव आयोग से समुचित जवाब नहीं मिल पाया है। चुनाव आयोग का कहना था कि 20 प्रतिशत मतदाता के ही नाम कटने की संभावना है। वहीं जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने चुनाव आयोग से एक साथ पूरे देश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण करवाने की मांग कर डाली, लेकिन केवल बिहार में इसे कराया जा रहा है। जो पूरी तरह आर...