सीवान, जुलाई 13 -- दरौंदा। प्रखंड के बगौरा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 299 के बीएलओ के सहयोगी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है। बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ के सहयोगी सह लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र कुमार राम अपने कार्य से बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ 225 बूथ पर बीएलओ हृदयानंद मांझी ने बीडीओ को सूचना दिया कि मेरे सहयोगी शिक्षक प्रतिदिन दो घण्टे कार्य कर चले जाते हैं। जिसके चलते गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम बाधित हो जाती है। बीडीओ ने बीएलओ के सहयोगी सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव को जुलाई माह का वेतन स्थगित रखने का निदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...