रामपुर, जनवरी 20 -- गहनी गांव में बुधवार आज से दो दिवसीय विराट संतमत ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह ज्ञान यज्ञ बुधवार और गुरुवार को आयोजित होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध संत स्वामी व्यासानन्द श्रद्धालुओं को सत्संग के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करेंगे।आयोजक समिति के संस्थापक रामनिवास पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में धर्म, संस्कार और सद्भावना का प्रसार करना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर संतमत ज्ञान यज्ञ में भाग लेने और धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है। आयोजन को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...