कानपुर, जून 13 -- कानपुर देहात, संवाददाता। एसपी ने राजपुर व सट्टी थाने का औचक निरीक्षणकर वहां कि हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गश्त पिकेट को चाक चौबंद रखने के साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही वाहन चेकिंग सख़्ती से कराने व मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अपराधियों पर लगाम कसने की हिदायत दी । एसपी अरविन्द मिश्र ने राजपुर व सट्टी थाने पहुंचकर थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,शस्त्रागार, भोजनालय मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव करने, साफ सफाई चाक चौबंद रखने के साथ अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने एवं वांछितों तथा वारंटियो कि धर पकड़ तेज करने कि हिदायत दी। साथ ही थाना क्षेत्र में अवैध म...