कोडरमा, सितम्बर 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। पुलिस मुख्यालय, से प्राप्त 20 मोटरसाइकिलों को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थानों के लिए रवाना किया। इन मोटरसाइकिलों को जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने, गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उपलब्ध कराया गया है। इससे पुलिस बल की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित होगी और आपातकालीन घटनाओं पर समय पर कार्रवाई संभव हो सकेगी। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोटरसाइकिलों का सदुपयोग कर जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया जाए और अपराधियों में कानून का भय उत्पन्न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि नियमित गश्ती दल इन मोटरसाइकिलों पर तैनात हों और प्रत्येक थाना क्षेत्र में निर्धारित गश्ती मार्ग का पालन अनिवार्य र...