पीलीभीत, जुलाई 6 -- पूरनपुर में कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें क्षेत्र में पहुंचे दो सिपाहियों में से एक सिपाही से अचानक एक युवक मारपीट कर रहा है। साथ ही दूसरा सिपाही अपने साथी को न तो बचाने की कोशिश कर रहा है और न ही किसी को फोन कर सूचित करता दिख रहा है। रात्रि के बताए जा रहे इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी रात्रि गश्त कर रहे थे। वायरल वीडियो में दो सिपाही एक युवक से बातचीत करते हैं। इसके बाद अचानक एक युवक एक सिपाही पर हमलावर हो रहा है और बाकी लोग भी उसे मारने के लिए झपट पड़े। इसमें महिला भी दिख रही है। पिटाई से सिपाही नाली के पास गिर गया, उसके बाद भी उसकी पिटाई की जाती रही। दूसरा सिपाही अपने साथी को न तो बचाने की कोशिश करता दिखा और बाद में वहां मौके पर भी नहीं दिख रहा है। इसके बाद पीडित सिपाही ने पहु...