रामपुर, जनवरी 14 -- जमीनी विवाद में गवाही देने की रंजिश में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। स्वार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बलकार सिंह निवासी ग्राम शेखुपुरा ने बताया कि गांव के ही रहने वाले जगतार सिंह का ताली फार्म बाजपुर, जिला उधमसिंहनगर निवासी कर्मजीत सिंह से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसमें उसने गवाही दी थी। इसी बात को लेकर जगतार सिंह, उसकी पत्नी किन्दरजीत कौर, गुरदित सिंह तथा जश्नदीप मंड उर्फ मन्नू निवासी छेत्री फार्म थाना बाजपुर, जिला उधमसिंहनगर उससे रंजिश मानने लगे। 12 नवंबर को पीड़ित खेत से घर लौट रहा था। काशीपुर-रुद्रपुर हाईवे से गांव की ओर मुड़ते समय पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि गुरदित सिंह ने अवैध तमंचा निका...