गढ़वा, अक्टूबर 24 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गवर्नर रोड के सामने कोयल नदी में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण प्रखंड के लोगों की दशकों पुरानी मांग है। उसके बाद भी आज तक कोई अमल नहीं किया गया। आज भी लोगों की उक्त मांग यथावत है। कोयल नदी में गवर्नर रोड के सामने पुल नहीं होने के कारण प्रखंड के लोगों को रेलवे स्टेशन जाने के लिए 5 से 7 किलोमीटर घूम कर बराज पुल से होकर जाना पड़ता है। बराज पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। उक्त कारण भारी वाहनों को 30 किलोमीटर दूर ऊंटारी के सामने कोयल नदी पार होकर बिहार जाना पड़ता है। साथ ही उत्तर तरफ 15 किलोमीटर दूर सुंडीपुर जाकर कोयल नदी पर बने पुल से होकर जाना पड़ता है। प्रखंड के लोगों ने कोयल नदी में पुल निर्माण को लेकर सड़क परिवहन विभाग भारत सरकार को पत्राचार किया। साथ ही पलामू सांसद को भी उक्त समस्या से कई ...