हल्द्वानी, जनवरी 19 -- रामनगर। उपभोक्ताओं को सस्ते गल्ले की दुकानों से मिलने वाले राशन की आपूर्ति न होने से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर सोमवार को उपपा ने पेशकार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने खाद्यान्न की आपूर्ति जल्द वितरण करने की मांग की है, ताकि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना न करने पड़े। साथ ही आंदोलन को चेताया। ज्ञापन देने वालों में उपपा के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, आसिफ, किरण आर्य, लालमणि आदि रहे7

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...