गोंडा, दिसम्बर 29 -- गोंडा, संवाददाता। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सोमवार को मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत विशेष महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आई 11 महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी। जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, रास्ता विवाद, मारपीट, अवैध कब्जा, राशन कार्ड तथा प्रशासनिक स्तर पर लंबित मामलों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। जनसुनवाई में मोहल्ला इमिलिया गुरुदयाल, न्यू गल्लामंडी रोड की महिलाओं ने गन्दगी व जलभराव की गंभीर समस्या उठाई। महिलाओं ने बताया कि नालियों की समुचित व्यवस्था न होने और नियमित सफाई न होने से गली में पानी भरा रहता है, जिससे आवागमन बाधित है और बच्चों के घायल होने की घटनाएँ हो रही हैं। विषैले जीव-जंतुओं के भय से लोग घर से निकलने में असहज हैं। इस पर आयुक्त ने महिलाओ...