प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी के छोटे भाई कमलेश चंद्र केसरवानी का गुरुवार को निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 68 वर्ष थी। परिजनों के अनुसार कमलेश चंद्र का निधन सरस्वती हार्ट केयर हॉस्पिटल में हुआ। अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने बताया कि छह भाइयों में कमलेश पांचवें नंबर के भाई थे। निधन की सूचना मिलते ही व्यावसायिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कमलेश चंद्र केसरवानी की अंतिम यात्रा आज (29 अगस्त) दोपहर एक बजे मुट्ठीगंज स्थित उनके निवास 1046 से उठेगी और दारागंज घाट पर संपन्न होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...