बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव में मंगलवार की शाम 21 वर्षीया रूची कुमारी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका किरणदेव साह की पत्नी थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। उसके बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। सदर एसडीपीओ दो के नेतृत्व में पुलिस घटना के स्पष्ट कारणों की जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...