मोतिहारी, सितम्बर 6 -- पहाड़पुर। थानाक्षेत्र के पश्चिमी सरेया पंचायत के कोहड़गर गांव निवासी लालबिहारी पासवान की पुत्री गूंजा कुमारी ने मोतिहारी के छतौनी थाना अंतर्गत मठिया जिरात मोहल्ले में गुरुवार को आत्महत्या कर ली। उसने उक्त मकान के पहली मंजिल के एक कमरे में गले में दुपट्टा का फंदा लगा कर इहलीला समाप्त कर ली। मौत की खबर मिलते ही मृतका की मां प्रभा देवी, बहन खुशबू कुमारी, राधा कुमारी,भाई शिवम कुमार व सत्यम कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका के पिता पंजाब रह कर मजदूरी का कार्य करते हैं। मृतका की मां ने रोते हुए बताया कि करीब पौने दो वर्ष पूर्व इनारवाभार पंचायत के खालवा गहिरी गांव निवासी अपने एक रिश्तेदार रामानंद पासवान के लड़के जितेन्द्र उर्फ जीतन पासवान के साथ शादी की नीयत से घर छोड़ कर चली गई थी। तभी से उससे कोई संप...