रामपुर, दिसम्बर 28 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की मौत गले में फंदा कसने से हुई थी। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो गया है। पुलिस ने पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव का था। काशीपुर की मंडिया निवासी रूबी उम्र 22 वर्ष का विवाह करनपुर गांव के वीरेंद्र लोधी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। शादी के अगले दिन विवाहिता नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। पंचायत के बाद बृहस्पतिवार को विवाहिता अपनी ससुराल आ गई। अगले दिन शुक्रवार दोपहर बाद विवाहिता का शव घर में मिला। पुलिस क्षेत्राधिकार टांडा कीर्ति निधि आनंद ने मौके पर जाकर जांच की थी। शनिवार शाम मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मु...