नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अहमदाबाद की दिल दहला देनेे वाली हवाई दुर्घटना की प्रारंभिक जांच-रिपोर्ट किसी के गले नहीं उतर रही। यह 15 पन्नों की रिपोर्ट प्रारंभिक है, अंतिम नहीं। हो सकता है कि अगली रिपोर्ट में दुर्घटना का वास्तविक व अंतिम सत्य सामने आ जाए। मगर इस रिपोर्ट से तो यही जाहिर होता है कि लीपापोती करने का प्रयास किया गया है। इसमें पायलटों के ऊपर सारा दोष मढ़ दिया गया है, जबकि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं और अपनी सफाई भी नहीं दे सकते। वैसे भी, वे दोनों कोई पहली बार विमान नहीं उड़ा रहे थे। उन्हें हवाई जहाज उड़ाने का अच्छा-खासा अनुभव था। निस्संदेह, मानवीय भूल से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन ये पायलट इतनी बड़ी गलती शायद ही कर सकते हैं। इंजन को ईंधन की सप्लाई करने वाले स्विच का बंद होना साजिश भी हो सकती है। कहीं इस रिपोर्ट के माध्यम से विमा...