गाज़ियाबाद, अक्टूबर 12 -- - महिला समेत तीन नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र की कंचन नगर कॉलोनी में गली में खेल रहे बच्चों को धमकाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपनिरीक्षक की शिकायत पर तीन नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कंचन पार्क कॉलोनी में दस अक्तूबर की शाम को गली में बच्चों के खेलने के दौरान विवाद हो गया। लोगों ने बच्चों को धमकाकर घर में भेज दिया। बच्चों को धमकाने को लेकर रोहित शर्मा और योगेश शर्मा के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के करीब आठ लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। मारपीट के बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया। लोगों ने घरों के दरवाजे बंद ...