मेरठ, जनवरी 11 -- बहसूमा। थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर के मोहल्ला ढालान वाला आर्यनगर की गली में जलभराव होने पर लोगों ने शनिवार को हंगामा करते हुए समाधान की मांग की। भाकियू अंबावता के प्रदेश सचिव मोनू पंवार, भाकियू अराजनैतिक के युवा जिलाध्यक्ष विपिन गुर्जर के नेतृत्व में नीलम देवी, सुखविंदर पाल, बबीता, बिल्लू, सुरेश कुमारी, सोनिया, मिथलेश, कुसुम, ओमवती, उषा, माया, मंजू, बसंती, मनीषा, सुषमा, संगीता, राखी, राजबाला, प्रमोद, मनोज कुमार, राजपाल सिंह आदि ने कहा कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण उसमें पानी भरा होने से काफी परेशानी हो रही है। इन गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। कई बार समाधान की मांग उठाई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया तो वह ...