बागपत, सितम्बर 12 -- शिकोहपुर निवासी संदीप ने बताया कि उसका छोटा भाई कुनाल ई-रिक्शा चलाता है। गत दिवस पर गौरीपुर से दो लड़कों को ई-रिक्शा में बैठकर बागपत लाया था। दोनों लड़कों ने उससे टेलीफोन एक्सचेंज पर छोड़ने के लिए कहा, तो उसका भाई उन्हें लेकर टेलीफोन एक्सचेंज पहुंच गया। बताया कि कुनाल ने दिनभर की कमाई के पैसे और मोबाइल फोन ई-रिक्शा के गल्ले में रखे हुए थे। सवारियों को उतारने के बाद कुनाल पास में मौसी के घर चला गया। वहां से वापस लौटा, तो ई-रिक्शा चोरी मिली। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरी हुई ई-रिक्शा बरामद कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...