बांका, दिसम्बर 27 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरधनिया जंगल के समीप गुरुवार देर रात एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाशों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। मृतक की पहचान बेलहर थाना क्षेत्र के झिकुलिया गांव निवासी रविन्द्र सिंह का पुत्र सुबोध कुमार सिंह उर्फ गुड्डू (32) के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी के फर्द बयान पर शुक्रवार को सुईया थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। परिजनों के अनुसार, सुबोध सिंह गांव में रहकर खेती-किसानी का कार्य करता था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे वह साइकिल से बाजार गया था। बाजार से रात करीब पौने आठ बजे वह एक पल्सर बाइक से ...