कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे में रहने वाले ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में गला कटने से मौत हो गई। रविवार सुबह उसका रक्त रंजित शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला। उसकी पत्नी ने हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद आत्महत्या की संभावना जताते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अमरौधा कस्बे के कटरा मोहला का रहने चालीस वर्षीय मो. कलीम ट्रक का चालक था। उसने दस साल पहले अमरौधा की ही रहने वाली शमा परवीन से प्रेम विवाह किया था। शनिवार को शमा अपने दूर के रिश्तदार के यहां गई थी। घर में मो. कलीम अकेला था। रविवार सुबह जब उसकी पत्नी वापस घर आई तो उसको कमरे में पति का गला कटा हुआ रक्तरंजित शव पड़ा मिला। पति की मौत से वह बेहाल हो गई। उसने पति की गला काटक...